बुधवार, अक्तूबर 5

सूरज ऐसा पथिक अनूठा


सूरज ऐसा पथिक अनूठा

रोज अँधेरे से लड़ता है
रोज गगन में वह बढ़ता है,
सूरज ऐसा पथिक अनूठा
नित नूतन गाथा गढ़ता है !

नित्य नए संकट जो आते
घनघोर घटाटोप बन छाते,  
चीर कालिमा को अम्बर में
घोड़े सूरज के हैं जाते !

न कबीर हम न ही गाँधी
हमें कंपा जाती है आंधी,
नहीं जला सकते घर अपना
नहीं भुला सकते निज सपना !

जीवन के सब रंग हैं प्यारे
भ्रम तोडना नहीं हमारे,
रब से हम सुख ही चाहते
बना रहे सब यही मांगते !

न द्वेष रहे न रोष जगे
भीतर इक ऐसा होश जगे,
सूरज सा जलना सीख लिया
जिसने, वह हर पल ही उमगे !

7 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़िया प्रस्तुति ||

    बहुत बहुत बधाई ||

    शुभ विजया ||

    neemnimbouri.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. न द्वेष रहे न रोष जगे
    भीतर इक ऐसा होश जगे,
    bahut sunder....
    vijayadashmi ki shubhkamnayen...

    जवाब देंहटाएं
  3. खुबसूरत भाव भरी कविता
    विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. पूरी की पूरी कविता ही शानदार है कोई पंक्ति किसी से कम नहीं|

    जवाब देंहटाएं