सोमवार, जनवरी 31

श्रद्धा का फूल



श्रद्धा का फूल 


श्रद्धा का फूल 

जिस अंतर में खिलता है 

प्रेम सुरभि से 

वही तो भरता है !


बोध का दिया जलता 

अविचल, अविकंप वहाँ 

समर्पण की आँच में 

अहंकार ग़लता है !


श्रद्धा का रत्न ही 

पाने के काबिल है 

स्वप्न से इस जगत में 

और क्या हासिल है 

आनंद की बरखा में 

भीगता कण-कण उर का 

सारी कायनात 

इस उत्सव में शामिल है !


हरेक ऊहापोह से

 श्रद्धा बचाती है 

चैन की एक छाया 

जैसे बिछ जाती है 

जो नहीं करे आकलन

 नहीं व्यर्थ रोकटोक 

श्रद्धा उस प्रियतम से

जाकर मिलाती है !


श्रद्धा का दीप जले 

अंतर उजियारा है  

हर घड़ी साथ दे 

यह ऐसा सहारा है 

अकथनीय, अनिवर्चनीय 

जीवन की पुस्तक को

 इसने निखारा है !


20 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. हरेक ऊहापोह से श्रद्धा बचाती है....
    सचमुच, श्रद्धा और विश्वास के दीप हर अँधेरे को उजाले से भर देते हैं। पावन भावनाओं से सजा सुंदर गीत।

    जवाब देंहटाएं
  3. मन में श्रद्धा का भाव प्रेम को अग्रसर करता है और नव दीप जलाने को परिर करता है ...
    सुन्दर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  4. तभी तो गोस्वामीजी ने मानस में कहा है, "भवानी शंकरौ बंदे श्रद्धा विश्वास रुपिनौ......।"

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बहुत आभार शास्त्री जी!

    जवाब देंहटाएं
  6. श्रद्धा का जलता हुआ दीप नए कल की सर्जना करता है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाह! कितना सही कहा है आपने, स्वागत व आभार!

      हटाएं
  7. श्रद्धा का दीप वाह!बहुत ही सुंदर सृजन।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. श्रद्धा का रत्न ही

    पाने के काबिल है

    स्वप्न से इस जगत में

    और क्या हासिल है

    आनंद की बरखा में

    भीगता कण-कण उर का

    सारी कायनात

    इस उत्सव में शामिल है !..बहुत सुंदर भाव हैं आपकी इस रचना के ।

    जवाब देंहटाएं
  9. अनिता सुधी जी, अनीता जी, मनीषा जी व जिज्ञासा जी आप सभी का हृदय से स्वागत व आभार!

    जवाब देंहटाएं
  10. श्रद्धा का दीप जले
    अंतर उजियारा है
    हर घड़ी साथ दे
    यह ऐसा सहारा है
    अति उत्तम भावाभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  11. निर्विचारिता में स्वयं को सौंप देना ही तो परम श्रद्धा है... गूंगे की गुड़ भांति ....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अद्भुत !! कितनी सटीक परिभाषा दी है आपने

      हटाएं
  12. आपकी हर सूक्ष्मातिसूक्ष्म तरंगों को आत्मसात करना तो करना होता है किन्तु हृदय का आभार शब्दायित नहीं हो पाता है। आभार आपका।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जब आत्मसात होता है तो दो कहाँ रहे जो एक दूसरे का आभार माने, वहाँ तो केवल मौन हुआ जा सकता है

      हटाएं