बुधवार, अक्तूबर 13

प्रेम पंख देता है मन को

प्रेम पंख देता है मन को

प्रीत की मस्ती में डोले मन
क्या डोलेगी यह पुरवैया,
प्रेम पुलक बन लहराए तन
शरमाए सागर में नैया !

प्रेम पंख देता है मन को
उड़ने का सम्बल भर देता,
पल में पथ के कंट जाल हर
फूलों कलियों से भर देता !

हृदय गुफा का द्वार खोलता
अमृत घट बन मधु बरसाए,
सहज जगाता दिव्य चेतना
‘कोई है’ जो नजर न आये !

प्रेम से ही सृष्टि का वर्तन
इससे पूरित जग का हर कण,
प्रेम ऊर्जा व्याप रही है
यही संवारे प्रतिपल जीवन !

एक प्रेम की ही सत्ता थी
जब न था कुछ भी सृष्टि में,
एक हुआ अनेक प्रेम वश
ज्यों बदली बदले बूंदों में !

जैसे माँ निज अंग से रचती
शिशु को प्रेम सुधा पिलाती,
प्रेम की धारा बहती अविरल
जग के कण-कण को नहलाती !

वही कृष्ण राधा बन डोले
प्रेम रसिक बन अंतर खोले
मीरा की वीणा का सुर वह
बिना मोल के कान्हा तोले !

बाल, किशोर, युवा वृद्ध हो
प्रेम से ही पोषण पाते सब
हर आत्मा की ललक प्रेम है
खिले तभी प्रेम मिले जब !

अनिता निहालानी
१३ अक्तूबर २०१०

5 टिप्‍पणियां:

  1. बाल, किशोर, युवा वृद्ध हो
    प्रेम से ही पोषण पाते सब
    हर आत्मा की ललक प्रेम है
    खिले तभी प्रेम मिले जब !

    बेहद सुन्दर प्रेम की अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रेम पंख देता है मन को की
    जितना चाहो उतना उड़ लो
    वाह बढ़िया मनमोहक

    जवाब देंहटाएं
  3. bahut sundar

    kabhi samay nikal kar yaha bhi aaye
    www.deepti09sharma.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं