शनिवार, मई 7

बस इतना सा ही सरमाया


बस इतना सा ही सरमाया


गीत अनकहे, उश्ना उर की
बस इतना सा ही सरमाया !

कांधे पर जीवन हल रखकर
धरती पर फिर कदम बढाये
कुछ शब्दों के बीज गिराए
उपवन गीतों से महकाए !

प्रीत अदेखी, याद उसी की
बस इतना सा ही सरमाया !

कदमों से धरती जब नापी
अंतरिक्ष में जा पहुँचा मन
कुछ तारों के हार पिरोये
डोले चन्द्रमाओं सँग-सँग !

कभी स्मृति, कभी कल्पना
बस इतना सा ही सरमाया !


अनिता निहालानी
७ मई २०११

7 टिप्‍पणियां:

  1. कदमों से धरती जब नापी
    अंतरिक्ष में जा पहुँचा मन
    कुछ तारों के हार पिरोये
    डोले चन्द्रमाओं के सँग-सँग
    bahut sundar bhavabhivyakti.badhai.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर भाव........

    उश्ना - ???
    अदेखी - अनदेखी?

    जवाब देंहटाएं
  3. कभी स्मृति, कभी कल्पना
    बस इतना सा ही सरमाया !

    बहुत ही सुन्दर भावपूर्ण रचना...

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ शब्दों के बीज गिराए
    उपवन गीतों से महकाए !
    यह पंक्तिया आप मुझे दे दें, आपका आभारी रहूँगा ...

    जवाब देंहटाएं
  5. गीत अनकहे, उश्ना उर की
    बस इतना सा ही सरमाया !

    बहुत ही सुन्दर भावपूर्ण रचना.

    जवाब देंहटाएं
  6. इमरान जी, देर से जवाब देने के लिये क्षमा, अदेखी व अनदेखी दोनों का एक ही अर्थ है तथा उश्ना यहाँ पर यानि असम में तप्त को कहते हैं, मुझे तृष्णा और ऊष्मा दोनों के भाव लिये लगा यह शब्द.

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहद प्रभावशाली..बहुत ही कोमल अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं