बुधवार, जून 29

भीतर दोनों हम ही तो हैं


भीतर दोनों हम ही तो हैं

बाहर जितना-जितना बांटा
भीतर उतना टूट गया,
कुछ पकड़ा, कुछ त्यागा जिस पल
भीतर भी कुछ छूट गया !

यह निज है वह नही है अपना
जितना बाहर भेद बढ़ाया,
अपने ही टुकड़े कर डाले
भेद यही तो समझ न आया !

जिस पल हम निर्णायक होते
भला-बुरा दो दुर्ग बनाते,
भीतर भी दरार पड़ जाती
मन को यूँ ही व्यर्थ सताते !

दीवारें चिन डालीं बाहर
खानों में सब फिट कर डाला,
उतने ही हिस्से खुद के कर
पीड़ा से स्वयं को भर डाला !

द्वंद्व बना रहता जिस अंतर
नहीं वह सुख की श्वास ले सके,
कतरा-कतरा जीवन जिसका
कौन उसे विश्वास दे सके !

इक मन कहता पूरब जाओ
दूजा पश्चिम राह दिखाता,
इस दुविधा में फंस बेचारा
व्यर्थ ही मानव मारा जाता !

बाहर पर तो थोड़ा वश है
लाभ पकड़ हानि तज देंगे,
भीतर दोनों हम ही तो हैं
जो हारे, दुःख हमीं सहेंगे !

भीतर दुई का भेद रहे न
तत्क्षण एक उजाला छाये,
एकसूत्रता बाहर भाती
भीतर भी समरसता भाए !


11 टिप्‍पणियां:

  1. Dvand ki aadhyaatmik vyakhya karti rachana ke liye aabhar.Dvand ki aadhyaatmik vyakhya karti rachana ke liye aabhar.

    जवाब देंहटाएं
  2. भीतर दुई का भेद रहे न
    तत्क्षण एक उजाला छाये,
    एकसूत्रता बाहर भाती
    भीतर भी समरसता भाए !
    bahut sateek

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर भावों को समेटा है इस कविता में .हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. भीतर दुई का भेद रहे न
    तत्क्षण एक उजाला छाये,
    एकसूत्रता बाहर भाती
    भीतर भी समरसता भाए !

    यही तो जीवन का सार है।

    जवाब देंहटाएं
  5. अनुपम प्रस्तुति.
    बहुत सुन्दर ढंग से बाहर से हटा मन को भीतर की तरफ
    लगाने के लिए प्रेरित किया है आपने.
    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.नई पोस्ट जारी की है.

    जवाब देंहटाएं
  6. भाव एकता का लगता है |
    दो मन का या देश कहें ||
    अनुभूति से भरा हुआ यह --
    कविता या सन्देश कहें ||

    जवाब देंहटाएं
  7. बाहर पर तो थोड़ा वश है
    लाभ पकड़ हानि तज देंगे,
    भीतर दोनों हम ही तो हैं
    जो हारे, दुःख हमीं सहेंगे !

    बहुत अच्छी प्रस्तुति. जीवन का सार यही है.

    जवाब देंहटाएं
  8. अनीता जी ..

    बहुत ख़ूबसूरती से आपने द्वन्द का कारण बता दिया ...बेहतरीन अभिव्यक्ति..


    बाहर पर तो थोड़ा वश है
    लाभ पकड़ हानि तज देंगे,
    भीतर दोनों हम ही तो हैं
    जो हारे, दुःख हमीं सहेंगे !

    भीतर दुई का भेद रहे न
    तत्क्षण एक उजाला छाये,
    एकसूत्रता बाहर भाती
    भीतर भी समरसता भाए !

    बधाई आपको इस एकसूत्रता को महसूस करके शब्दों में पिरोने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  9. जिस पल हम निर्णायक होते
    भला-बुरा दो दुर्ग बनाते,
    भीतर भी दरार पड़ जाती
    मन को यूँ ही व्यर्थ सताते !

    द्वंद्व बना रहता जिस अंतर
    नहीं वह सुख की श्वास ले सके,
    कतरा-कतरा जीवन जिसका
    कौन उसे विश्वास दे सके !

    अनीता जी ......बहुत सुन्दर पंक्तियाँ.....जीवन को सही दिशा में मोड़ने वाली .....बहुत ही पसंद आयीं |

    जवाब देंहटाएं
  10. आपकी किसी पोस्ट की चर्चा है कल ..शनिवार(२-०७-११)को नयी-पुराणी हलचल पर ..!!आयें और ..अपने विचारों से अवगत कराएं ...!!

    जवाब देंहटाएं