मंगलवार, नवंबर 8

रेशम के फाहों सी नर्म नर्म धूप


रेशम के फाहों सी नर्म नर्म धूप

(१)

पूरब झरोखे से झांक रही
धूप की गिलहरी
 उतरी बिछौने पर
जाने कब बरामदे से
उड़न छू हो गयी...
धूप वह सुनहरी !

सर्दियों की शहजादी
भा गयी हर दिल को
पकड़ में न आये
चाहे लाख हम मनाएं
देर से जगती है
धूप सुकुमारी !

(२)
तन मन को दे तपन
अंतर सहला गयी
महकाती धूप
कलियाँ जो सोयीं थीं
कोहरे की चादर में
लिपटीं जो खोयीं थीं
जाने किन स्वप्नों में
जागीं, जब छू गयी
गुनगुनी सी धूप !

मोती जो अम्बर से
छलके थे ओस बन
चमचम खिल गा उठे
मौन गीत झूम
सँग ले उड़ा गयी
अलसाई धूप
नन्हें से गालों पर
फूल दो खिला गयी
मनभाई धूप !



8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर........सर्दी में धूप की महत्ता का सजीव चित्रण|

    जवाब देंहटाएं
  2. मोती जो अम्बर से
    छलके थे ओस बन
    चमचम खिल गा उठे
    मौन गीत झूम
    सँग ले उड़ा गयी
    अलसाई धूप

    बहुत ही खूबसूरत कविता।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. सर्दियों के मौसम में
    धुप-स्तुति का महत्त्व
    वैसे भी बढ़ ही जाता है ....
    बहुत ही प्रभावशाली प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  4. नन्हें से गालों पर
    फूल दो खिला गयी
    मनभाई धूप !
    .....वाह,क्या बात है,

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर ..धूप की गिलहरी ..सुन्दर बिम्ब

    जवाब देंहटाएं