बुधवार, नवंबर 16

यह अमृत का इक सागर है


यह अमृत का इक सागर है

बुद्धि पर ही जीने वाले
दिल की दुनिया को क्या जानें,
वह कुएं का पानी खारा
यह अमृत का इक सागर है !

तर्कों का जाल बिछाया है
क्या सिद्ध किया चाहोगे तुम,
जो शुद्ध हुआ मन, सुमन हुआ
वह भूलभुलैया भ्रामक है !

शिव तत्व ही सत्य जगत का है
मानव के दिल में प्रकट हुआ,
बुद्धि भी नतमस्तक होती
छलके जब बुद्ध की गागर है !

दो आँसू बन के छलक गया  
भीतर जब नहीं समाय रहा,
लेकिन जग यह क्या समझेगा
सुख के पीछे जो पागल है !

टुकुर-टुकुर तकते दो नैना
भीतर प्रज्ज्वलित एक प्रकाश,
अक्सर दुनिया रोया करती
जब तक नभ केवल बाहर है !  

14 टिप्‍पणियां:

  1. तर्कों का जाल बिछाया है
    क्या सिद्ध किया चाहोगे तुम,
    जो शुद्ध हुआ मन, सुमन हुआ
    वह भूलभुलैया भ्रामक है !


    वाह ..बहुत सुन्दर रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  2. बुद्धि भी नतमस्तक होती
    छलके जब बुद्ध की गागर है !

    सच है.....एक दशा है जब बुद्धि हथियार दाल देती है......पर उससे पहले सारे प्रपंच करती है |

    जवाब देंहटाएं
  3. दो आँसू बन के छलक गया
    भीतर जब नहीं समाय रहा,
    लेकिन जग यह क्या समझेगा
    सुख के पीछे जो पागल है !.....बहुत गहन विचार..

    जवाब देंहटाएं
  4. टुकुर-टुकुर तकते दो नैना
    भीतर प्रज्ज्वलित एक प्रकाश,
    अक्सर दुनिया रोया करती
    जब तक नभ केवल बाहर है !………………सही कहा ह्रदयाकाश मे उतर जाओ एक बार तो बाहरी किसी तत्व की कोई जरूरत ही नही होगी।

    जवाब देंहटाएं
  5. संगीता जी, इमरान जी, माहेश्वरी जी, वन्दना जी व सुषमा जी आप सभी बहुत बहुत आभार... पाठकों की प्रतिक्रिया कब और कैसे लिखने की प्रेरणा बन जाती है, पता ही नहीं चलता.

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन कविता।
    ----
    कल 18/11/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
    कृपया पधारें
    चर्चा मंच-701:चर्चाकार-दिलबाग विर्क

    जवाब देंहटाएं
  8. दो आँसू बन के छलक गया
    भीतर जब नहीं समाय रहा,
    लेकिन जग यह क्या समझेगा
    सुख के पीछे जो पागल है !

    सुन्दर रचना...
    सादर बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. यशवंतजी, दिलबाग जी व संजय जी, बहुत बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं
  10. तर्कों का जाल बिछाया है
    क्या सिद्ध किया चाहोगे तुम,
    जो शुद्ध हुआ मन, सुमन हुआ
    वह भूलभुलैया भ्रामक है ...
    '
    सच है बहुत सी बातें तर्कों से परे होती हैं ... बहुत ही सुन्दर रचना है ..

    जवाब देंहटाएं
  11. शिव तत्व ही सत्य जगत का है
    मानव के दिल में प्रकट हुआ,
    बुद्धि भी नतमस्तक होती
    छलके जब बुद्ध की गागर है !

    बहुत सार्थक रचना ..
    आभार ..
    मेरी नई पोस्ट के लिए पधारे..

    जवाब देंहटाएं