शुक्रवार, जुलाई 12

बहती अमृत धार रसीली

बहती अमृत धार रसीली


अनगिन, अविरत, झर-झर देखो
धाराएँ अम्बर से बरसें,
नद-नाले पोखर झीलों के
सूने घट भर जाएँ फिर से !

ताप ले गया जिसे चुराकर
पुनः भरे व नमी सजीली,
कण-कण सिंचित हो वसुधा का
बहती अमृत धार रसीली !

कैसा अद्भुत समां बंधा है
इक रव कोई गुंजा रहा है,
ताल बद्ध, इक लय है जिसमें
मानो अम्बर थिरक रहा है !

चकित हुए से पाखी ताकें
छिपे हुए पत्तों, कोटों से,
प्रकृति सबको पनाह दे रही
शिशु जैसे माँ के आंचल में !

अभी दिवस थोड़ा बाकी था
बदली से श्यामलता छाई,
पवन भी जल संग मस्त हुआ है
गुलमोहर डाली मुस्काई !

टपटप, छपछप, टिपटिप छमछम
जाने कितने स्वरों में गाये,
वर्षा भिगो गयी मानस को
पावस अंतर आस जगये !


15 टिप्‍पणियां:

  1. तरोताजा कर गई - शीतल पवन सी ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर चित्र पावस का .मानवीकरण प्रकृति और उसके उपादानों का .शुक्रिया आपकी टिपण्णी का .

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर कविता....बिलकुल अमृत धार की तरह की मन को भिंगोती हुई.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खुबसूरत एहसास पिरोये है अपने......

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन रचना और सुंदर अभिव्यक्ति .......!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इमरान, दयानन्द जी, कालीप्रसाद जी, माहेश्वरी जी, सुषमा जी, अमृता जी, रंजना जी, प्रतिभा जी, निहार जी, वीरू भाई आप सभी का स्वागत व आभार!

      हटाएं
  6. कल 15/07/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं