मंगलवार, फ़रवरी 15

वही तो है

वही तो है

विस्तृत नभ की शुभ्र नीलिमा
पर्वत, जंगल की हरीतिमा
महा अंतरिक्ष की अनंतता
कण-कण में छाई जीवन्तता

छुपा सभी में वही तो है !

सिंधु लहरियों के गर्जन में
शांत सरों के जल दर्पण में
फेन, झाग, बूंद में समाया
लहर-लहर में उसकी छाया

बसा सभी में वही तो है !

हो संध्या की श्यामलता, या
मधुर चाँदनी की कोमलता
अर्धरात्रि की नीरवता में
नव किरण की सलज्जता में

रमा सभी में वही तो है !

अनिता निहालानी
१५ फरवरी २०११   

6 टिप्‍पणियां:

  1. वाह !! एक अलग अंदाज़ कि रचना ......बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  2. रमा सभी में वही तो है !
    बहुत सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  3. शब्दों के सुंदर चयन से सजी कविता बहुत अच्छी लगी।

    जवाब देंहटाएं
  4. अनीता जी,

    वाह.....वाह.....सच है इस सम्प्पोर्ण अस्तित्व में सिर्फ वही है.....

    तू ही तू रहे,बाकि न मैं न मेरी आरज़ू रहे......

    जवाब देंहटाएं