सोमवार, मई 23

तू आनंद प्रेम का सागर



तू आनंद प्रेम का सागर

तू ही मार्ग, मुसाफिर भी तू
तू ही पथ के कंटक बनता,
तू ही लक्ष्य यात्रा का है
फिर क्यों खुद का रोके रस्ता !

मस्ती की नदिया बन जा मिल
तू आनंद प्रेम का सागर,
कौन से सुख की आस लगाये
तकता दिल की खाली गागर !

सूर्य उगा है नीले नभ में
खिडकी खोल उजाला भर ले,
दीप जल रहा तेरे भीतर
मन को जरा पतंगा कर ले !

मन की धारा सूख गयी है
कितने मरुथल, बीहड़ वन भी,
राधा बन के उसे मोड़ ले
खिल-खिल जायेंगे उपवन भी !

एक पुकार मिलन की जागे
खुद से मिलकर जग को पाले,
सहज गूंजता कण कण में जो
उस पावन अंतरे को गाले !

अनिता निहालानी
२३ मई २०११     

3 टिप्‍पणियां:

  1. एक पुकार मिलन की जागे
    खुद से मिलकर जग को पाले,
    सहज गूंजता कण कण में जो
    उस पावन अंतरे को गाले

    बेहतरीन कविता.

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. तू ही तू......हर ओर जहाँ तक नज़र जाये.........लाजवाब पोस्ट....शुभकामनायें|

    जवाब देंहटाएं
  3. सूर्य उगा है नीले नभ में
    खिडकी खोल उजाला भर ले,
    दीप जल रहा तेरे भीतर
    मन को जरा पतंगा कर ले
    वाह !!! लाजवाब शब्द दिल में उतर गए

    जवाब देंहटाएं