सोमवार, फ़रवरी 28

एक और आजादी

एक और आजादी

कौन आजाद हुआ
किसके माथे से गुलामी की स्याही छूटी
दिलों में दर्द है बिगड़ते हालातों का
मादरे हिंद के माथे पे उदासी है वही
खंजर आजाद हैं सीनों में उतरने के लिये
मौत आजाद है लाशों पे गुजरने के लिए !

मगर हर क़ुरबानी 
करीब ले न जाएगी मंजिल के ?
राह दिखाती है उम्मीद यही लाखों को
छूटेगी जमीं से गुलामी की स्याही
शहादत इक दिन तो रंग लाएगी
फिर से खुशियों का परचम फहरेगा  
सिलसिला जीत का जारी हो जारी रहेगा !

होगा आजाद हर शख्स भुखमरी से तब
मिलेगी शिक्षा खुशहाली नजर आयेगी
बेईमान नहीं होंगे शासक अपने
बजेगी बंसी चैनो-अमन की हर तरफ
दुनिया देखेगी चिड़िया एक सोने की
देश बढ़ेगा ध्वजा सत्य की लहराएगी !


अनिता निहालानी
२८ फरवरी २०११




11 टिप्‍पणियां:

  1. होगा आजाद हर शख्स भुखमरी से तब
    मिलेगी शिक्षा खुशहाली नजर आयेगी
    बेईमान नहीं होंगे शासक अपने
    बजेगी बंसी चैनो-अमन की हर तरफ

    काश ऐसा हो सके ..सच्ची आज़ादी तभी मिलेगी ...अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  2. होगा आजाद हर शख्स भुखमरी से तब
    मिलेगी शिक्षा खुशहाली नजर आयेगी
    बेईमान नहीं होंगे शासक अपने
    बजेगी बंसी चैनो-अमन की हर तरफ
    दुनिया देखेगी चिड़िया एक सोने की
    देश बढ़ेगा ध्वजा सत्य की लहराएगी !

    आमीन! बहुत सटीक और सार्थक प्रस्तुति..काश ऐसा हो..

    जवाब देंहटाएं
  3. खंजर आजाद हैं सीनों में उतरने के लिये
    मौत आजाद है लाशों पे गुजरने के लिए !
    और दरअसल आज़ादी चाहिए भुखमरी, अशिक्षा , भ्रष्टाचार से ! बहुत ही अच्छे विचार ! बहुत ही सार्थक और अच्छी रचना के लिए बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  4. विचारणीय प्रस्तुति!! बहुत बढ़िया.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत कुछ कर चुके
    बहुत कुछ होना है
    फ़िर भी
    भाग्य के लेखे है
    कहीं पर हंसी है
    कहीं पर रोना है

    जवाब देंहटाएं
  6. बेईमान नहीं होंगे शासक अपने
    बजेगी बंसी चैनो-अमन की हर तरफ....

    सुन्दर आकांक्षा...
    काश! ऐसा ही हो....

    जवाब देंहटाएं
  7. होगा आजाद हर शख्स भुखमरी से तब
    मिलेगी शिक्षा खुशहाली नजर आयेगी
    बेईमान नहीं होंगे शासक अपने
    बजेगी बंसी चैनो-अमन की हर तरफ
    दुनिया देखेगी चिड़िया एक सोने की
    देश बढ़ेगा ध्वजा सत्य की लहराएगी !


    बहुत खूब ... उम्दा विचारों से सजी रचना के लिए बधाई स्वीकारें ...

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर और सामयिक प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं