शुक्रवार, मई 29

चाह -अचाह

चाह -अचाह 

‘वह’ क्या चाहता है 
‘वह’ चाहता भी है क्या ?
जब तक चाह शेष है भीतर 
तब तक ‘वह’ है नहीं 
‘वह’ सन्तुष्ट है अपने होने मात्र से 
जैसे कोई फूल क्या चाहता है 
वह बस होता है 
शेष सब घटता है उसके आसपास 
न भी घटे तो होता नहीं उसकी तरफ से 
थोड़ा सा भी प्रयास 
लोग ठिठकते हैं पल भर को उसे निहार 
भँवरे गीत सुनाते हैं
तितलियाँ तृप्त होती हैं पराग से 
वह किसी घड़ी चुपचाप झर जाता है !

10 टिप्‍पणियां:


  1. जय मां हाटेशवरी.......

    आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है......
    आप की इस रचना का लिंक भी......
    31/05/2020 रविवार को......
    पांच लिंकों का आनंद ब्लौग पर.....
    शामिल किया गया है.....
    आप भी इस हलचल में. .....
    सादर आमंत्रित है......

    अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
    https://www.halchalwith5links.blogspot.com
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर।
    पत्रकारिता दिवस की बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं
  3. मानव मन बस इतना समझ ले तो आनंद को पा जाए ।

    जवाब देंहटाएं