सोमवार, दिसंबर 13

ज्योति बरसती पावन घन की

ज्योति बरसती पावन घन की

क्यों पीड़ा के बीज बो रहे,

मन की इस उर्वर माटी में,

खुद सीमा में कैद हो रहे

जीवन की गहरी घाटी में !


अंकुर फूटा जिस पल दुख का,

क्यों विनष्ट किया न, हो सचेत ?

झूठे अहंकार के कारण

क्यों जला दिया न, रहे अचेत ?


पनप रहा अब वृक्ष विषैला,

सुख-दुःख फलों  से भरा हुआ,

क्यों छलना से ग्रसित रहा मन

कैसे न कटा जब समय रहा I


केवल एक अटूट जागरण

दूर करेगा पीड़ा मन की,

दरिया से गहरे अंतर में

ज्योति बरसती पावन घन की !


ख़ुद के भीतर गहन गुफाएँ

छिपा हुआ जल स्रोत है जहाँ,

प्यास बुझाता जो अनंत की

ऐसा पावन मधु स्रोत वहाँ !




अनिता निहालानी
१३ दिसंबर २०१०

4 टिप्‍पणियां:

  1. अनीता जी,

    बहुत सुन्दर......ये पंक्तियाँ पसंद आयीं-

    क्यों पीड़ा के बीज बो रहे,
    मन की इस उर्वर माटी में,
    खुद सीमा में कैद हो रहे
    जीवन की गहरी घाटी में !

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वयं के भीतर गहन गुफाएँ
    छिपा हुआ जल स्रोत जहाँ,
    प्यास बुझाता जो अनंत की
    ऐसा इक मधु स्रोत वहाँ !


    सम्पूर्ण जीवन दर्शन को एक कविता में उतार दिया...बहुत गहन भावपूर्ण प्रस्तुति..आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. लगता है ईश्वर छुपाछुपी का खेल खेल रहा है जब प्यास बहुत बढ़ जायेगी तब मधुस्रोत की तरफ नजर पड़ेगी हमारी.

    जवाब देंहटाएं
  4. अनीता जी,
    आपकी कविता भावों की गहराई तक पहुँच पाने में समर्थ है ,
    आपकी ये पंक्तियाँ ,आप स्वयं देखिये ,
    स्वयं के भीतर गहन गुफाएँ
    छिपा हुआ जल स्रोत जहाँ,
    प्यास बुझाता जो अनंत की
    ऐसा इक मधु स्रोत वहाँ !
    आभार,

    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    जवाब देंहटाएं