बुधवार, मार्च 14

जादू प्रेम का


जादू प्रेम का

उसका जाना एक नेमत बन गया
 याद का बादल बरसा
हुलसा तन, मन भीग गया !

बेरुखी उसकी बनी इनायत ऐसे
खुद को परखा
दिखे ऐब भीतर कैसे - कैसे !

उससे दूरी मिलन का सबब बनी
धुलीं आँखें अश्रुओं से
भीतर रोशनी छनी !

 उसकी बातें चुभीं जब तीर सी
झाँका नयन में उसके
तस्वीर अपनी दिखी !

10 टिप्‍पणियां:

  1. उसकी बातें चुभीं जब तीर सी
    झाँका नयन में उसके
    तस्वीर अपनी दिखी !

    ..........kamaal hai ji, wah !!!!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. यही तो हैं प्रेम के करिश्मे....

    सुन्दर भाव अनीता जी
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रेम जादू ही तो है,और वो सिर चढ़ कर बोलता है.

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी कविता कोई जादुगरी नहीं वास्‍तविक जीवन की सक्षम पुनर्रचना है सर्जनात्‍मक ऊर्जा की सक्रियता है ।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुभानाल्लाह बहुत खूब कई बार चोट खाकर ही आदमी संभालता है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. उसकी बातें चुभीं जब तीर सी
    झाँका नयन में उसके
    तस्वीर अपनी दिखी !
    प्रेम का अज़ब गज़ब रूप है यह भी , जादुई ही !

    जवाब देंहटाएं
  7. आप सभी सुधी पाठकों का तहे दिल से आभार !

    जवाब देंहटाएं