रविवार, जनवरी 24

हवा का सागर

हवा का सागर 

हवा की सरगोशियाँ गर कोई सुन सके

 पल भर भी तन्हा छोड़ती न रब हो जैसे 

लिपट जाती परस उसका फूल जैसा 

जिंदगी को राह देती श्वास बनकर 

झूमते वट, वृक्ष, जंगल, लता, पादप, फूल सारे 

लहर दरिया, सिंधु के तन पर उठाती

सरसराती सी कभी कानों को छूले 

सुनो ! कहती मत कहो, तुम हो अकेले ! 

वह संदेशे ही सुनाए, राज खोले उस पिया का 

डोलते पंछी से पूछो तैरता क्यों वह हवा में 

मीन जैसे जल में निशदिन वास करती 

जी रहे हैं चैन से हम सागरों में ही हवा के ! 



 

6 टिप्‍पणियां: