प्रीत भरी पाती
दिल महके अंतर चहके, पल पल गीत बजें भीतर
जीवन जो भी भेंट दे रहा, स्वीकारें उत्सुक होकर I
कभी-कभी ढक गया उजाला, कुछ भी नजर नहीं आता
खुशियों के पीछे-पीछे ही, गम का दूत चला आता I
लेकिन बादल कब तक आखिर, सूरज को ढक पाए हैं
कब तक पर्वत रोक सकेंगे, तूफानों से टकराए हैं I
चलते जाना है रस्ते पर, कंटकमय या पथरीला है
मंजिल दूर नहीं है साथी, बस थोड़ा सा चलना है I
खाली करके मन में भर लें, नए जोश व नए होश को
उपवन बन जाये मन आंगन, आतुर है सूरज उगने को I
हर उत्सव संदेशा लाया, थम कर थोड़ा भीतर झांकें
दर्द के पीछे छिपा हुआ जो, सुख के उस दरिया को पालें I
ध्यान का फूल कली योग की, मन बगिया में यदि खिलेगी
कृपा का बादल बरस रहा है, मंजिल शीघ्र अवश्य मिलेगी I
अनिता निहालानी
९ अगस्त २०१०
बहुत बढिया रचना है बधाई स्वीकारें।
जवाब देंहटाएंध्यान का फूल कली योग की, मन बगिया में यदि खिलेगी
कृपा का बादल बरस रहा है, मंजिल शीघ्र अवश्य मिलेगी I
आभार एवं धन्यवाद!
जवाब देंहटाएं