अनुत्तरित प्रश्न 
पंछी तेरा गान सुनूं या उस भोले बालक का क्रन्दन 
तेरा सुंदर रूप निहारूं या जिसका उजड़ा वन नन्दन !
एक नहीं अनगिनत प्रश्न हैं झांक रहे उसकी आँखों से 
वह क्या है, क्यों है, कब से है उड़ रहा कल्पना पांखों से !
देश की वृहत्त योजनाओं में कहीं भी उसका नाम नहीं 
उसको भी संविधान संशोधन से होगा कोई काम नहीं ! 
शिक्षा में आमूल परिवर्तन या समाजवाद का नारा हो 
उसको शिक्षा कहाँ मिलेगी देश जो उसको प्यारा हो !
अनिता निहालानी 
२६ फरवरी २०११  
 
बहुत भावपूर्ण मर्मस्पर्शी प्रस्तुति..
जवाब देंहटाएंबहुत से प्रश्न उठाती अच्छी रचना
जवाब देंहटाएंशिक्षा में आमूल परिवर्तन या समाजवाद का नारा हो
जवाब देंहटाएंउसको शिक्षा कहाँ मिलेगी देश जो उसको प्यारा हो !
अच्छा विषय लिया आपने. अर्थपूर्ण सामायिक रचना,
शिक्षा में आमूल परिवर्तन या समाजवाद का नारा हो उसको शिक्षा कहाँ मिलेगी देश जो उसको प्यारा हो !
जवाब देंहटाएं...........बहुत से प्रश्न उठाती अच्छी रचना