सोमवार, फ़रवरी 21

जीवन - एक यात्रा

जीवन - एक यात्रा 


सुना है 

स्वयं से स्वयं तक की 

यात्रा का नाम है जीवन !


क्या स्वयं से भरे मन को 

स्वयं से ख़ाली करने की 

यात्रा का नाम भी ?


अथवा वास्तविक स्वयं से रिक्त मन से  

मायावी स्वयं को हटाने का नाम !


और मायापति  को बिठाने का भी ? 


या फिर स्वयं जो जानकार बना फिरता है 

उसे अज्ञानी बनाने की यात्रा का ?


जीवन एक सीमित भाव से 

असीम में प्रवेश की यात्रा भी तो  है !


कुछ होने से 

सब कुछ होने की 

जो कुछ न होने से गुजर कर ही 

सम्पूर्ण की जाती है ! 


11 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (22-2-22) को "प्यार मैं ही, मैं करूं"(चर्चा अंक 4348)पर भी होगी।आप भी सादर आमंत्रित है..आप की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी .
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  2. यात्रा का नाम है जीवन
    मन में गहरे तक उतरती
    सुंदर रचना
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. जीवन एक सीमित भाव से

    असीम में प्रवेश की यात्रा भी तो है !
    वाह! बहुत ही सुन्दर रचना 💐

    जवाब देंहटाएं
  4. दर्शन से युक्त रचना।
    स्वयं से मुक्त हो स्व को खोज लेना यात्रा भर है लक्ष्य गर सिद्धत्व हो तो ।
    वैसे लक्ष्य भी स्व को पहचानते ही स्पष्ट हो जाता है।
    सुंदर चिंतन।

    जवाब देंहटाएं
  5. स्वयं को लक्ष्य बनाना मिलना छोड़ देना, गुम हो जाना ...
    बहुत गहरे सोच से उपजी रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  6. ज्योति खरे जी, मनीषा जी, ज्योति जी, हर्ष जी, दिगम्बर जी आप सभी का स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं
  7. वर्तुलाकार ही तो है जीवन यात्रा... स्वयं से स्वयं तक।

    जवाब देंहटाएं