शुक्रवार, दिसंबर 30

शुभ हो नया वर्ष




शुभ हो नया वर्ष

चलो एक बार फिर
करें स्वागत नव वर्ष का !
यूँ तो सृष्टि हर क्षण नयी है
उपजती है, मिटती है
उमडती है, गिरती है
बनती है पल-पल अपनी गरिमा में
कुछ और ही...
नहीं था हिमालय का उत्तंग शिखर लाखों वर्ष पूर्व
आज जहाँ है मरुथल, बहती थी जलधार वहाँ
वहाँ आज कंटक हैं...जहाँ फूलों की घाटियाँ थीं कभी  
रूप और आकार बदलते हैं
बदलती हैं चेहरे की रेखाएं भी
नेताओं के भविष्य भी, देशों की सीमाएं भी....

एक वर्ष में भी बदल जाता है बहुत कुछ
चलो एक बार फिर
कुछ वायदें करें खुद से
अपनी सम्भावनाओं को तलाशें
बीज जो मचल रहा है भीतर
फूल बनने को
उसे उचित खाद और जल से सींचें
सुनें दिल की ज्यादा
जब दिमाग कहे शॉर्टकट अपनाने को
दे दिलाकर कुछ अपना काम निकलवाने को....

चलो एक बार फिर
करें यकीन अच्छाई पर
कुछ पेड़ लगाएं
धरती को हरा-भरा छोड़ जाने के लिये
और मत व्यक्त करें
जब चुनाव आएँ...
चलो नववर्ष का करें स्वागत...

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।
    ..नव वर्ष की अग्रिम शुभ कामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  2. हैं तैयार हम - नए साल की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर...नव वर्ष की अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें..

    जवाब देंहटाएं
  4. नये साल का स्वागत करना ही है ......

    जवाब देंहटाएं
  5. सुषमा जी ने कहा....चलो नववर्ष का करें स्वागत...ham bhi taiyar hai.... happy new year....

    जवाब देंहटाएं
  6. चलो एक बार फिर
    करें यकीन अच्छाई पर

    Wish you to Happy New Yaer to you & your loved once.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत खूबसूरत प्रस्तुति……………आगत विगत का फ़ेर छोडें
    नव वर्ष का स्वागत कर लें
    फिर पुराने ढर्रे पर ज़िन्दगी चल ले
    चलो कुछ देर भरम मे जी लें

    सबको कुछ दुआयें दे दें
    सबकी कुछ दुआयें ले लें
    2011 को विदाई दे दें
    2012 का स्वागत कर लें

    कुछ पल तो वर्तमान मे जी लें
    कुछ रस्म अदायगी हम भी कर लें
    एक शाम 2012 के नाम कर दें
    आओ नववर्ष का स्वागत कर लें

    जवाब देंहटाएं
  8. चलो एक बार फिर
    करें यकीन अच्छाई पर ...

    वाह! सुन्दर सार्थक रचना...... सादर बधाई और
    नूतन वर्ष की सादर शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  9. सुंदर विचार! संकल्प लें इनमें से कुछ तो करने का। नव वर्ष की आप सभी को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  10. नव-वर्ष 2012 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  11. सार्थक सृजन , हमारी भी कामना है ..

    जवाब देंहटाएं