शुक्रवार, अक्तूबर 29

कौन है वह

कौन है वह


वह है एल्केमिस्ट अनोखा !

अहंकार लोहे सा भारी
गला के उसको कुंदन करता
ओंकार सोने से दिल का
कोना कोना गुंजित करता I

एक निराला केटेलिस्ट भी !

होने से जिसके सब होता
कुछ करता ना सप्रयास वह
अनायास ही कृपा बरसती
मन स्वयं ही परिवर्तित होता I

सबसे बड़ा पारखी भी वह !

आरपार सब दिल का परखे
झूठी आशा नहीं दिलाता
कितना पानी चढ़ा है दिल पे
सच्चे मोती सा चमकाता I

गोता खोरी सीखें उससे !

मन सागर में उतर के गहरे
मणियों, रतनों को फिर पाएँ
भीतर के प्रांगण को झिलमिल
ज्योति बिन्दुओं से दमकाएं I

एक यात्री दूर देश का !

बिन वाहन सृष्टि में घूमे
अम्बर में डेरा है उसका
सूर्य चन्द्र सजा थाल में
प्रभु वन्दन होता है जिसका I

वह है माली बहुत सुजान !

परमात्मा का बीज गिराता
कृपा वारि से उसे सींचता
खाद ज्ञान की प्रेम ऊष्मा
देकर पौधा खूब बढ़ाता I

वीणा वादक दिल वाद्य का !

अंतर्मन को झंकृत करता
देह को चिन्मय और उर्जित
भाव पुष्प सम सुरभित होते
बुद्धि जिसको देख चमत्कृत I

अनिता निहालानी
२९ अक्तूबर २०१०    
   



7 टिप्‍पणियां:

  1. bahut sundar varnan... abhibhoot kar dene waali rachna... man ho raha tha ki yah rachna khatam hi na ho...

    जवाब देंहटाएं
  2. अनीता जी,

    जज़्बात पर आपकी टिप्पणी का शुक्रगुज़ार हूँ......क्या कहूँ आपकी कविता कुछ कहने लायक रखती ही नहीं है......जैसे सीधे अन्तःस्थल में प्रवेश कर जाती है |

    जवाब देंहटाएं
  3. अंतर्मन को झंकृत करता
    देह को चिन्मय और उर्जित
    भाव पुष्प सम सुरभित होते
    बुद्धि जिसको देख चमत्कृत

    झंकृत-पुलकित शब्द...मन उज्जवल हुआ.

    जवाब देंहटाएं
  4. आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया !

    जवाब देंहटाएं