प्रसाद
बरस रहा है कोई अनाम जल
जो भिगोता है भीतर-बाहर सब कुछ
भीग जाता है हर कोना कतरा अंतर का
तरावट से भर जाती है मन की माटी
इसका कोई स्रोत नजर नहीं आता
पर भर लेती है अपने आगोश में
प्रकाश की एक धारा
बरसती है अकारण कभी-कभी
शायद सदा ही
पर नजर आती है कभी-कभी
जाने क्यों !
शायद वह किसी का सन्देश लाती है
अंतर को भरने आती है
प्रेम और करुणा से
सूना न रहे एक क्षण के लिए भी मन का घट
बहती रहे पुरवाई सदा मन के आंगन में
वह जताने आती है अकेले नहीं हैं हम
हर पल कोई साथ है
भर देती है अनोखी सिहरन रग-रग में
कर देती पावन शब्दों को भी अपने परस से
कैलाश के हिमशिखरों सा
या गंगा के शीतल निर्मल जल जैसा
मानसरोवर में तैरते हंसों की तरह
अथवा उषा की लालिमा में छायी सूर्य की प्रथम रश्मि सी
वह एक नजर है किसी गुरू की
जो हर लेती है सारा विषाद शिष्य के अंतर का
या एक स्पर्श है माँ के हाथों का
अथवा तो पिता का सबल आधार है
जो शिशु को डिगने नहीं देता
इन सबसे बढ़कर वह सहज प्रेम है
या उसमें सब कुछ समाया है
वह किसी सीमा में नहीं बंधता
उसे मापा नहीं जा सकता
वह अज्ञेय है
अपार है, अनंत है
तो फिर यही कह दें
वह ‘उसी’ का प्रसाद है !
उसे मापा नहीं जा सकता
जवाब देंहटाएंवह अज्ञेय है
अपार है, अनंत है
तो फिर यही कह दें
वह ‘उसी’ का प्रसाद है ! ... जीवन दर्शन से परिपूर्ण उत्कृष्ट रचना ।
स्वागत व आभार जिज्ञासा जी !
हटाएंनमस्ते,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शुक्रवार (21-05-2021 ) को 'मेरे घर उड़कर परिन्दे आ गये' (चर्चा अंक 4072 ) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है।
चर्चामंच पर आपकी रचना का लिंक विस्तारिक पाठक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्मिलित किया गया है ताकि साहित्य रसिक पाठकों को अनेक विकल्प मिल सकें तथा साहित्य-सृजन के विभिन्न आयामों से वे सूचित हो सकें।
यदि हमारे द्वारा किए गए इस प्रयास से आपको कोई आपत्ति है तो कृपया संबंधित प्रस्तुति के अंक में अपनी टिप्पणी के ज़रिये या हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से हमें सूचित कीजिएगा ताकि आपकी रचना का लिंक प्रस्तुति से विलोपित किया जा सके।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
#रवीन्द्र_सिंह_यादव
बहुत बहुत आभार रवींद्र जी !
हटाएंबेहतरीन रचना आदरणीया
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार !
हटाएंजो गुरूदेव की कृपादृष्टि पा गया, ऐसी रचना वही कर सकता है, माधुर्य निर्झरी बह रही है।
जवाब देंहटाएं