मंगलवार, अगस्त 4

कोरोना काल में रक्षा बंधन

कोरोना काल में रक्षा बंधन 


कोविड के साये में मनाया है 
राखी का उत्सव इस बार
बचा रहे भाई इस संक्रमण से 
कलाई में बाँधा है रक्षा सूत्र 
 शुभकामना यही देकर हजार बार 
बदले में भाई भी दे रहा यही दुआ 
बहना ! नित मास्क पहनना 
और दो गज दूरी
बनाकर रखना सदा 
२१सवीं सदी है यह 
शत्रु अदृश्य है जिससे रक्षा करनी है 
तिलक लगाना दूर से 
चाहो तो तापमापी यन्त्र से 
और हाथ पर क्वारन्टीन की लपेटनी है पट्टिका 
कोविद बदल देगा बाहरी आचार-विचार 
पर दिल की गहराई में प्रवेश नहीं कर सकता 
जहाँ भाई-बहन का एक-दूजे के लिए पावन प्रेम है बसता !

8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर।
    राम मन्दिर के शिलान्यास की बधाई हो।

    जवाब देंहटाएं