गुरुवार, जुलाई 22

एक चिंगारी असल की

एक चिंगारी असल की 

दर्द भीतर सालता जो 

प्रेम बनकर वह बहेगा,  

भूल चुभती शूल बनकर 

पंक से सरसिज खिलेगा !


खोल दो हृदय को अपने 

जब साथ है रहबर खड़ा, 

लक्ष्य अपना एक हो तो 

विष  यहाँ अमीय बनेगा !


परख लो हर बात अपनी 

बनी हो चाहे बिगड़ती,  

सत्य का दामन न छोड़ा 

झूठ फिर कब तक टिकेगा !


सौ भ्रमों से ढका हो मन 

ज़िंदगी आसान लगती, 

एक चिंगारी असल की 

खेल फिर कब तक टिकेगा !


हुआ सच से सामना जब 

नहीं कोई ठौर मिलता, 

नींद स्वप्नों से भरी हो 

जागना इक दिन पड़ेगा !




10 टिप्‍पणियां:

  1. खोल दो हृदय को अपने

    जब साथ है रहबर खड़ा,

    लक्ष्य अपना एक हो तो

    विष यहाँ अमीय बनेगा !
    बिल्कुल जागना पड़ता एक दिन । बहुत सुंदर भाव से सुसज्जित रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर, बहुत खूब। सादर बधाई आपको।

    जवाब देंहटाएं
  3. आप सभी सुधीजनों का हृदय से स्वागत व आभार!

    जवाब देंहटाएं
  4. दर्द भीतर सालता जो
    प्रेम बनकर वह बहेगा,

    भूल चुभती शूल बनकर

    पंक से सरसिज खिलेगा !

    बहुत सुंदर सृजन अनीता जी,सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. परख लो हर बात अपनी
    बनी हो चाहे बिगड़ती,
    सत्य का दामन न छोड़ा
    झूठ फिर कब तक टिकेगा !

    सुन्दर सृजन...

    जवाब देंहटाएं