अनंत के दर्पण में
अंतर के तनाव को
आत्मा के अभाव को
भावों का रूप बनाकर
कविता रचती है !
मानो पंक में कमल उगाती
जीवन में कुछ अर्थ भरती है !
इस अंतहीन दुनिया में
अरबों मस्तिष्कों के
साथ, एक नाता बांधती
ज्यों अधर में ठहरती है !
अनंत के दर्पण में
अनायास ही संवरती
बार-बार सच का सामना कराती
जो अवाक कर दे
वही बात सुनाती है !
अनावृत हो आत्मा
गिर जाएँ सारे आवरण
तभी वह उतरती
डोलते हुए भंवर में
टिकने को थल देती है !
वाह सुन्दर यात्रा शब्दों की कविता में!!
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार !
हटाएंआपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 05 अक्टूबर 2021 को साझा की गयी है....
जवाब देंहटाएंपाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
बहुत बहुत आभार यशोदा जी !
हटाएंबहुत सुंदर।
जवाब देंहटाएंअप्रतिम रचना।
जवाब देंहटाएंवाह लाजबाव सृजन
जवाब देंहटाएंज्योति जी, उर्मिला जी व भारती जी आप सभी का स्वागत व आभार !
जवाब देंहटाएं