पुनः पुनः मिलन घटता है
निकट आ सके कोई प्रियतम
तभी दूर जाकर बसता है !
श्वास दूर जा नासापुट से
अगले पल आकर मिलती है,
आज झरी मृत हो जो कलिका
पुनः रूप नया धर खिलती है !
बार–बार घट व्याकुल होकर
पाहुन का रस्ता तकता है,
उस प्रियजन का निशिवासर जो
नयनों में छुपकर हँसता है !
घर से दूर हुए राही को
स्वप्नों में आंगन दिसता है,
मेघ चले जाते बिन बरसे
मरुथल में सावन झरता है !
दो विपरीत चीजें कैसे जुडी हैं एक दूजे से ...
जवाब देंहटाएंएक जाता है तो करीब आने के लिए ... और करीब आने पर ही उसका एहसास सत्य, शिव और सुन्दर होता है ... सुन्दर शब्दों से सज्जित रचना ...
सुंदर शब्दों में आपने कविता के भाव को सहेजा है, स्वागत व आभार दिगम्बर जी !
हटाएंबहुत बहुत आभार हर्षवर्धन जी !
जवाब देंहटाएं