ईद के मौके पर एक इबादत
इक ही अल्लाह, एक
ही रब है,
एको खुदाया, उसी
में सब है !
अंत नहीं उसकी
रहमत का
करें शुक्रिया हर
बरकत का,
जो भी करता अर्चन
उसकी
क्या कहना उसकी
किस्मत का !
जग का रोग लगा बंदे
को
‘नाम’ दवा,
कुछ और नहीं है,
मंजिल वही,
वही है रस्ता
उसके सिवाय ठौर
नहीं है !
सारे जग का जो है
मालिक
छोटे से दिल में
आ रहता,
एक राज है यही
अनोखा
जाने जो वह सुख
से सोता !
तू ही अव्वल तू
ही आखिर
तू अजीम है तू ही
वाहिद,
दे सबूर तू नूर
जहां का
तू ही वाली इस
दुनिया का !
अल कादिर तू है
कबीर भी
तू हमीद तू ही
मजीद भी,
दाता, राम, रहीम, रहमान
अल खालिक खुदा
मेहरबान !
तेरे कदमों में
दम निकले
दिल में एक यही
ख्वाहिश है,
तेरा नाम सदा दिल
में हो
तुझसे ही यह
फरमाइश है !