हर अनुभव का इक फूल बना लें !
जीवन में जो भी घटता है
हर अनुभव का इक फूल बना लें !
छोटे-छोटे इन फूलों को
गूँथ सत्य की
इक वैजयंती माल बना लें !
घटना बाहर-बाहर रहती
अनुभूति अंतर में होती
रोज-रोज नए सत्यों से
करें सामना
मन के भीतर इन सत्यों को ढाल बना लें !
गिर जाये हर मूढ़ मान्यता
हो भीतर का हर कोना जगमग
जो जगीं अचानक उद्धघाटन से
किसी सत्य के
उन मुस्कानों का हार बना लें !
सुख जो बरबस बरस रहा
उस महाकोष से
उसके आने में जो बाधा
है असत्य की, उसे गिरा दें
बहे निरन्तर अनुपम सच वह
गंगा की इक धार बना लें !
चट्टानों में अहंकार की
दबा हुआ जो
प्रकट हो सके
कल- कल, छल-छल
इक धारा में
सच वह कोमल
कितना निर्मल
नीलकमल की पाँखुरियों सा
सुंदर इक उपहार बना लें !