जयहिंद
‘जयहिंद’ का नारा गूंजा जाग उठे भारतवासी
नहीं सहेंगे पराधीनता लगने दो चाहे फांसी !
तुम भारत के पुत्र अनोखे फौलादी दिल को ढाले
खून के बदले ही आजादी मिल सकती कहने वाले !
बापू के थे निकट खड़े फिर भी उनके साथ लड़े
दिल झुकता था कदमों पर कर्तव्य पर कहीं बड़े !
कैसे अद्भुत सेनानी साम्राज्य से भिड़ने निकले
‘दिल्ली चलो’ का नारा दे सँग सेना लड़ने निकले !
भारत गौरवान्वित तुमसे ‘आजाद हिंद फ़ौज’ निर्माता
कभी कभी ही किसी हृदय में इतना साहस भर पाता !
तुम्हें याद करता भारत अचरज भरी निगाहों से
जिस माटी में तुम खेले ध्वनि आती उन राहों से !
‘जय हिंद’ की इक पुकार पर हर भारतीय डोल उठे
देशभक्ति जो सोयी भीतर ले अंगडाई बोल उठे !
अनिता निहालानी
२४ जनवरी २०११