मंगलवार, मई 17

अभी

अभी

अभी खुली हैं आँखें
तक रही हैं अनंत आकाश को
अभी जुम्बिश है हाथों में
 लिख रही है कलम प्रकाश को
अभी करीब है खुदा
पद चाप सुनाई देती है
अभी धड़कता है दिल
उसकी झंकार खनखनाती है
अभी शुक्रगुजार है सांसें
भीगी हुईं सुकून की बौछार से
अभी ताजा हैं अहसास की कतरें
डुबाती हुई सीं असीम शांति में
अभी फुर्सत है जमाने भर की
बस लुटाना है जो बरस रहा है
अभी मुद्दत है उस पार जाने में
बस गुनगुनाना है जो छलक रहा है  



(वर्तमान के एक क्षण में अनंत छुपा है) 

10 टिप्‍पणियां:

  1. सही है - एक क्षण का होना असीम-अनन्त का परिचायक है .

    जवाब देंहटाएं
  2. आज की बुलेटिन विश्व दूरसंचार दिवस और ब्लॉग बुलेटिन में आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. स्वागत व बहुत बहुत आभार हर्षवर्धन जी !

      हटाएं
  3. 💥💥"नवीनतम करेंट अफेयर्स और नौकरी अपडेट के लिए इस ब्लॉग पर विजिट करते रहें।"💥💥

    Ishwarkag.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वागत व बहुत बहुत आभार यशोदा जी !

    जवाब देंहटाएं
  5. अभी फुर्सत है जमाने भर की
    बस लुटाना है जो बरस रहा है
    ...बहुत प्रभावी और विचारणीय अभिव्यक्ति...आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. अभी जुम्बिश है हाथों में
    लिख रही है कलम प्रकाश को
    ------------------------------------ शानदार रचना !

    जवाब देंहटाएं