क़ानून
हक़ दूजे का कभी न मारे
बस इतना ख़्याल जो रख पाये
जो जिसका अधिकार है
वह मिल ही जाएगा
एक क़ानून ऐसा भी है
जो दिखायी नहीं देता
पर चल रहा है अहर्निश
अमानत में खयानत करने वाले को
एक न एक दिन धर लिया जाएगा
सच्चा धर्म जब तक जाना नहीं
केवल निहित स्वार्थ
सिद्ध किया धर्म के नाम से
पर आख़िर कब तक
लोगों को भरमाया जाएगा !