भूख
भूख नहीं लगती !
क्या करूं ? डाक्टर साहब
डाक्टर से सम्पन्न मरीज ने की शिकायत
फलां-फलां टॉनिक और कैप्सूल की
है आपको जरूरत.
कहा डाक्टर ने, जरा मुस्कुराते हुए
बातें सुन उनकी
रहा न गया टैक्सी ड्राइवर से
पहुँचाने जा रहा था उन्हें
बोला वह मन की
बोला वह मन की
साहब ! क्या ऐसी कोई दवा है ?
जिसे खा लेने पर
भूख नहीं लगती !