हौसला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हौसला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, अगस्त 17

जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनायें

उन सब के लिए जिनका जन्मदिन आज है 

जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनायें


जीवन के इस सुंदर पथ पर
बन कर आता मील का पत्थर,
जन्मदिवस यह स्मरण कराने
थम कर सोचें तो यह पल भर !

नया नया सा दिन लगता है
नया हौसला भरतीं श्वासें,
नव कलिका मन की शाखों पर
दिल ने छेड़ी हैं नव तानें !

नये क्षितिज थमा जाता है
नई चुनौती, नई मंजिलें,
जन्मदिवस भर जाता भीतर
नये अनुभवों के सिलसिले !

मन में भरकर सहज उमंग,
जीतें जीवन की हर जंग,
चढ़े प्रीत का गहरा रंग,
मन पाले अब सत का संग!

कोमल दिल, दृढ भी अंतर
सहज प्रेम लुटायें सब पर,
जीवन को भरपूर जी सकें
दिल में जोश बहे निरंतर !

एक कदम और जाना है
मंजिल को पास बुलाना है,
जन्मदिन पर यही कामना
लब पर यही तराना है !