राम की छवियाँ जो हर मन में बसी हैं
पैरों में पैजनियां पहने
घुटनों-घुटनों चलते राम,
माँ हाथों में लिए कटोरी
आगे आगे दौड़ते राम !
गुरुकुल में आंगन बुहारते
गुरू चरणों में झुकते राम,
भाइयों व मित्रों को पहले
निज हाथों से खिलाते राम !
ताड़का सुबाहु विनाश किया
यज्ञ की रक्षा करते राम,
शिव का धनुष सहज ही तोडा
जनक सुता को वरते राम !
जन-जन के दुःख दर्द को सुनें
अयोध्या के दुलारे राम,
राजा उन्हें बनाना चाहें
पिता नयनों के तारे राम !
माँ की चाहना पूरी करने
जंगल-जंगल घूमते राम,
सीता की हर ख़ुशी चाहते
हिरन के पीछे जाते राम !
जटायु को गोदी में लेकर
आँसूं बहाते व्याकुल राम,
खग, मृग, वृक्षों, बेल लता से
प्रिया का पता पूछते राम !
शबरी के जूठे बेरों को
बहुत स्वाद ले खाते राम,
हनुमान कांधों पर बैठे
सुग्रीव मित्र बनाते राम !
छुप कर बालि को तीर चलाया
दुष्टदलन भी करते राम,
हनुमान को दी अंगूठी
याद सीता को करते राम !
सागर पर एक सेतु बनाया
शिव की पूजा करते राम,
असुरों का विनाश कर लौटे
पुनः अयोध्या आते राम !
सारे भूमण्डल में फैली
रामगाथा में बसते राम,
जन्मे चैत्र शुक्ल नवमी को
मर्यादा हर सिखाते राम !