मौन
एक नज़र ही काफ़ी है
किसी के दिल का हाल जानने के लिए
एक मुस्कान भरा आश्वासन
एक शांत मुद्रा
शब्दों की एक सीमा है
जो नि:शब्द को पढ़ लेता है
वह मुक्ति की तरफ कदम बढ़ा रहा है
प्रकृति चुप रहकर भी मुखर है
चाँद हजार सालों से बातें करता है प्रेमियों से
हवा कानों में कुछ कह जाती है
नदी बोलती है
पेड़ और पुष्प भी
हम भूल गए हैं चुप्पी की भाषा
दिन भर कानों में लगाए इयरफोन
दिल की आवाज़ भी नहीं सुन पाते
परम मौन है
उसे मौन में ही सुना जाता है !