गरीब की बीमारी
बेबस, लाचार, गरीब आदमी
बीमार पड़ने की भी जिसको इजाजत नहीं
सिवा मरने के तिल-तिल चारा नहीं
डॉक्टर की नजर भी, हिकारत भरी
सिस्टर कर देती, पुकार अनसुनी
जमादार तक करे आनाकानी
सरकारी अस्पताल जान गांव से आया
उपेक्षा ही मिली इलाज न पाया
कदम-कदम पर हैं धन माँगते
भूखे कर्मचारी न दया जानते
सेवा तो दूर कोई सुविधा नहीं
हालत बदतर होती जा रही
किससे फरियाद करे किससे गुहार
बहरे कानों तक न जाती पुकार
बेबस लाचार, गरीब आदमी
बीमार पड़ने की भी इजाजत नहीं
अनिता निहालानी
१६ जुलाई २०१०
बेबस, लाचार, गरीब आदमी
बीमार पड़ने की भी जिसको इजाजत नहीं
सिवा मरने के तिल-तिल चारा नहीं
डॉक्टर की नजर भी, हिकारत भरी
सिस्टर कर देती, पुकार अनसुनी
जमादार तक करे आनाकानी
सरकारी अस्पताल जान गांव से आया
उपेक्षा ही मिली इलाज न पाया
कदम-कदम पर हैं धन माँगते
भूखे कर्मचारी न दया जानते
सेवा तो दूर कोई सुविधा नहीं
हालत बदतर होती जा रही
किससे फरियाद करे किससे गुहार
बहरे कानों तक न जाती पुकार
बेबस लाचार, गरीब आदमी
बीमार पड़ने की भी इजाजत नहीं
अनिता निहालानी
१६ जुलाई २०१०
very touching !
जवाब देंहटाएंUnfortunately our poor people are not getting proper medicine and care.
Thanks for reading and taking out time for writing the comment.
जवाब देंहटाएं