सोमवार, फ़रवरी 4

गीत आज ही गाया है


गीत आज ही गाया है

पहले तो आहट भर थी
शायद अब वह आया है,
पहले बस तुतलाहट थी  
गीत आज ही गाया है !

सोए-सोए स्वप्न देखते
किसने उसको पाया है,
तम निद्रा से जो जागा
उसे ही केवल भाया है !

देख सकें, न पड़े दिखाई
जो सर्वत्र समाया है,
सुना नहीं जाता उसका स्वर
शून्य ही उसकी छाया है !

जीवन एक लहर सागर की
सागर सा गहराया है,
इस अनंत में सांत वही है
भेद अनोखा जाया है !


13 टिप्‍पणियां:

  1. जीवन एक लहर सागर की
    सागर सा गहराया है,
    इस अनंत में सांत वही है
    भेद अनोखा जाया है !

    सुन्दर भाव गीत बेहद सशक्त अभिव्यक्ति .(इस अनंत में शांत वही है )

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वीरू भाई, स्वागत व आभार ! सांत=स+अंत अर्थात अंत सहित

      हटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर गीत ... आलोकिक भाव लिए ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत सुन्दर व आशामई पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार 5/2/13 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहां हार्दिक स्वागत है
    दो

    जवाब देंहटाएं
  5. तुतलाते-तुलाते ही तो गाना गाने आ जाता है. साथ में हम भी गुनगुना रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अमृता जी, आपकी गुनगुन से तो गीत भी धन्य हो गया..

      हटाएं
  6. पहले तो आहट भर थी
    शायद अब वह आया है,
    पहले बस तुतलाहट थी
    गीत आज ही गाया है ....बहुत अच्‍छी लगी..

    जवाब देंहटाएं
  7. दिगम्बर जी,संगीता जी, यशवंत व इमरान आप सभी का स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं