बुधवार, फ़रवरी 13

ओढ़ते तरुवर नूतन गात



ओढ़ते तरुवर नूतन गात


उड़ा मकरंद, बहा आनंद
गाया प्रकृति ने नव छंद

पड़ी ढोलक पर प्यारी थाप
हर कहीं रंगों वाली छाप

मधुर सी बहने लगी बयार
मदिर मौसम ने घोला प्यार

छूट जाते यूँ पीले पात
ओढ़ते तरुवर नूतन गात

विटप हँस दिए गाल कर लाल
खिली सरसों कर पीले हाथ

नासिका पुट महकाए बौर
गमक छाई ज्यों चारों ओर

पुलक भर फूला ढाक, पलाश
थमी तितली की मृदु तलाश

दूर से आती है अनुगूँज
बजी पायल, न फागुन दूर

बसंती बाना ऋतु मदमस्त
चढ़ा मधुमास सभी अलमस्त

देवी वागीशा वन्दित
धूप, मंत्रो से हुईं अर्चित

दिगों तक उड़ा मधुर उच्छ्वास
झूमती मीठी मधुर सुवास

सुहाने दिन चन्दन सी धूप
फिजां पर कैसा रूप अनूप

लगी हल्दी सरसों के अंग
सिंदूरी भाल पलाश के संग

फैली गली-गली यह बात
सजी भू, आया है ऋतुराज
  

14 टिप्‍पणियां:

  1. बसंत ऋतु के आगमन सी ताजातरीन रचना.... बहुत सुन्दर!

    जवाब देंहटाएं
  2. अप्रतिम ....अद्भुत ...बहुत ही सुंदर रचना ....
    हृदय प्रफुल्लित हो गया इसे पढ़कर ....!!
    बधाई अनीता जी ॥

    जवाब देंहटाएं
  3. ऋतुराज वसंत का स्वागत करती सुन्दर पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
  4. इस मदिर-मदिर मौसम का आलम ही ऐसा है .

    जवाब देंहटाएं
  5. मदनोत्सव की पूर्व संध्या वेला में उत्कृष्ट कोटि का प्रेम गीत .प्रकृति नटी भी गाती है प्रेम गीत .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वीरू भाई, प्रकृति सचमुच प्रेम मयी है..आभार!

      हटाएं
  6. शालिनी जी, बहुत-बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं