एक दीप अंतर करुणा का
दीप जलायें शुभ स्मृतियों के
स्मरण करें राघव, माँ सीता,
इस बार दिवाली में हम मिल
वरण करें कान्हा की गीता !
साधें सुमिरन आत्मज्योति का
सुदीप जलायें दिवाली में,
याद करें सभी प्रियजनों को
जो अंतर में गहरे बसते !
अवतारों, सिद्धों को पूजा
स्मृति में उनकी ज्योति जलायें,
करुणामय माँ, परम पिता की
याद का दीप जले हृदय में !
चैतन्य का दीपक प्रज्ज्वलित
अपने लक्ष्यों को याद करें,
मंज़िल तक राहों पर पग-पग
दीप जलायें संकल्पों के !
बहे उजियाला संतोष का
आशा का भी दीप जलायें,
दीप जलायें उसी स्नेह से
पिघल-पिघल जो बहे ह्रदय से !
इस धरती को रोशन कर दे
भाव व्यक्त हों, बहे उजाला,
दीप जले श्रद्धा का अनुपम
एक दीप अंतर करुणा का !
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार!
हटाएंआपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 31 अक्टूबर 2024 को लिंक की जाएगी ....
जवाब देंहटाएंhttp://halchalwith5links.blogspot.in पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!
!
बहुत बहुत आभार रवींद्र जी !
हटाएंबहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार!
हटाएंसुन्दर | दीप पर्व शुभ हो |
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर सृजन । दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ अनीता जी 🙏
जवाब देंहटाएं