मंगलवार, अप्रैल 2

माया की माया


माया की माया

जो देख सकती है, वह आँख
नहीं जानती भले-बुरे का भेद
जो देख नहीं सकती, वह आत्मा 
सब जानती है, फिर भी गिरती है गड्ढ में !

जो सुन सकता है, वह कर्ण
नहीं जानता सच-झूठ का भेद
जो सुन नहीं सकती, वह आत्मा 
सब जानती है, फिर भी गिरती है भ्रम में !

देह और आत्मा के मध्य कोई है
जो नहीं चाहता आँख देखे वही जो भला है
श्रवण सुनें वही जो हितकर है
‘माया’ शब्द मात्र नहीं एक सत्ता है
जिसके बल पर चल रहा है
सृष्टि का यह खेल अनंत युगों से !

6 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 4.4.19 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3295 में दिया जाएगा

    धन्यवाद सहित

    जवाब देंहटाएं
  2. माया ... ये माया ही है जो सब कुछ देखते हुए भी नहीं देखने देती ...
    सुनते हुए नहीं सुनाना चाहती ... पर इस माया से कोई पार कहाँ पा पाता है ... मायावी रचना ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा है आपने, जानते-बूझते भी जो हम आदत वश करते हैं, माया का ही चक्कर है..स्वागत व आभार !

      हटाएं
  3. जो देख सकती है, वह आँख
    नहीं जानती भले-बुरे का भेद
    जो देख नहीं सकती, वह आत्मा
    सब जानती है, फिर भी गिरती है गड्ढ में !
    सच है !!!

    जवाब देंहटाएं