गणतन्त्र दिवस पर शुभकामनायें
गणपति के देश में फलता-फूलता रहा है 
गणतन्त्र शताब्दियों से 
इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं 
उन गणराज्यों की अनेक गाथाएं 
जहाँ भारत ने विकास के चरम को छुआ था 
लोकतान्त्रिक गणतन्त्र यह देश 
बना है मिसाल दुनिया के लिए 
जहाँ जनता सर्वोपरि है 
जिसके द्वारा चुना जाता है शासनाध्यक्ष 
आजादी की मूल भावना को पनपने का 
जहाँ पूर्ण अवसर है 
और सम्भावना है किसी भी व्यक्ति के चुने जाने की 
सर्वोच्च पद पर 
जहाँ देश सबका है 
न कि किसी राजा की निजी जागीर 
यहाँ जनता ही निर्णायक है और स्वीकृत संविधान 
के दायरे में चलाया जाता है शासन 
यहाँ किसानों को भी हक है अपनी बात कहने का 
युवाओं, महिलाओं को अपने स्वप्न पूर्ण करने का 
जहाँ आजादी है हर नागरिक को 
चुनने की अपना व्यवसाय 
जहाँ हर मत समान रूप से कीमती है 
जहाँ सभी को न्याय मिले ऐसी नीति है 
वह देश सदा आगे ही बढ़ता रहे 
विश्व के सम्मुख बनकर मिसाल नए कीर्तिमान गढ़ता रहे ! 

बहुत बहुत आभार श्वेता जी!
जवाब देंहटाएंये गौरव गाथा गगनचुंबी हो । शुभकामनाएँ ।
जवाब देंहटाएंलोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव है गणत्रंत दिवस, जहाँ शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प करना चाहिए हर नागरिक को
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर सामयिक प्रस्तुति
गणत्रंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आपको
वाह। शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंसार्थक और सुन्दर रचना।
जवाब देंहटाएं--
गणतन्त्र दिवस की पूर्वसंध्या पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
सादर नमस्कार ,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (26-1-21) को "यह गणतंत्र दिवस हमारे कर्तव्यों के नाम"(चर्चा अंक-3958) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
--
कामिनी सिन्हा
बहुत बहुत आभार !
हटाएंबहुत बढ़िया।
जवाब देंहटाएंगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी का स्वागत व आभार !
जवाब देंहटाएंआप सभी का स्वागत व आभार !
जवाब देंहटाएंसुंदर और सार्थक रचना! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ!--ब्रजेंद्रनाथ
जवाब देंहटाएंआपको भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !
हटाएं