बुधवार, अप्रैल 24

नयन स्वयं को देखते न

नयन स्वयं को देखते न 


हम हमीं को ढूँढते हैं 

पूछते फिरते कहाँ हो ?

हम हमीं को ढूँढते हैं 

पूछता ‘मैं’ ‘तुम’ कहाँ हो ?


खेल कैसा है रचाया 

अश्रु हर क्योंकर बहाया, 

नयन स्वयं को देखते न 

रहे उनमें जग समाया !


अस्त होता कहाँ दिनकर 

डोलती है भू निरंतर, 

देह-मन को करे जगमग 

आत्मा सदा दीप बन कर !


प्रश्नवाचक जो बना है

पूछता जो प्रश्न सारे

भावना से दूर होगा 

दर्द जो अब भरे आहें !


जो नचाती, घेरती भी  

एक छाया ही मनस की, 

दूर ले जा निकट लाती 

लालसा जीवन-मरण की !


‘तू’ छिपा मुझी  के भीतर 

‘मैं’ मिले ‘तू’ झलक जाये 

एक पल में हो सवेरा 

भ्रम मिटाकर रात जाये !


18 टिप्‍पणियां:

  1. नयन स्वयं को देखते न हम हमीं को ढूँढते हैं
    व्वाहहहहहह
    सादर वंदन

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 25 अप्रैल 2024 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  3. ‘तू’ छिपा मुझी के भीतर
    ‘मैं’ मिले ‘तू’ झलक जाये
    एक पल में हो सवेरा
    भ्रम मिटाकर रात जाये !
    बहुत सुन्दर भावपूर्ण सृजन अनीता जी !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैं outer ring road के पास Bellandur में रहती हूँ ।कनकपुरा रोड का नाम सुना हुआ है ।अवश्य मिलेंगे अनीता जी ।आप कभी इधर आएं तो ज़रूर सूचना दें यदि मुझे अवसर मिला तो मैं मिलतीं हूँ ।आपसे मिल कर अत्यंत ख़ुशी होगी ।

      हटाएं
    2. जी, किसी न किसी दिन अवश्य मिलेंगे,

      हटाएं
  4. वाह! बहुत सुंदर...
    ‘तू’ छिपा मुझी के भीतर
    ‘मैं’ मिले ‘तू’ झलक जाये
    एक पल में हो सवेरा
    भ्रम मिटाकर रात जाये !
    ....जीवन का पूरा दर्शन समय है इन पंक्तियों में ..... बहुत सुंदर 👌👌👌

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. स्वागत व आभार शरद जी, आपका लेखन सदा प्रभावित करता है, आप इतना कुछ कैसे लिख लेती हैं, कभी-कभी आश्चर्य भी होता है

      हटाएं
  5. भ्रमजाल भेद ले जो,
    आईना हो जाए ,
    सब कुछ दिखे
    साफ़-साफ़ जो,
    भीतर-बाहर एक हो जाए।

    अभिनंदन,अनीता जी। दृष्टिकोण तय करता है हर बात।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका कहना शत-प्रतिशत सही है, स्वागत व आभार नूपुरं जी !

      हटाएं