गुरुवार, मई 5

दिल में रहे किसी के


दिल में रहे किसी के

हर दिल में कैद है इक दरिया मुहब्बतों का
बांधे न बांध जिसको सागर की हो तमन्ना !

कदमों में कैद राहें मंजिल का पता पूछें
थक कर नहीं थमे गर साहिल की हो तमन्ना !

हर दिल बना है भिक्षु हर दिल तलाशता है
सब कुछ लुटा दे जिसको उल्फत की हो तमन्ना !

हाथों को यूँ उठाये तकता है आसमां को
खुद पर यकीन कर जो जन्नत की हो तमन्ना !

तकदीर के भरोसे तदबीर से है गाफिल
दिल में रहे किसी के गर रब की हो तमन्ना !

अनिता निहालानी
५ मई २०११


8 टिप्‍पणियां:

  1. हाथों को यूँ उठाये तकता है आसमां को
    खुद पर यकीन कर जो जन्नत की हो तमन्ना !

    बहुत प्रेरक सुन्दर रचना..आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत भावपूर्ण उत्कृष्ट रचना..

    जवाब देंहटाएं
  3. तकदीर के भरोसे तदबीर से है गाफिल
    दिल में रहे किसी के गर रब की हो तमन्ना
    bahut sundar bhavon ko abhivyakti pradan ki hai aapne .badhai .

    जवाब देंहटाएं
  4. हाथों को यूँ उठाये तकता है आसमां को
    खुद पर यकीन कर जो जन्नत की हो तमन्ना !
    bahut achchi gazal , har sher me ek seekh hai jivan ki !

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही खूब.
    हर शेर जीवन दर्शन से ओत प्रोत.
    आपकी कलम को सलाम.

    जवाब देंहटाएं
  6. शुभकामनायें अनीता जी !!!

    जवाब देंहटाएं
  7. अनीता जी,

    बहुत खूबसूरत .........अब आप उर्दू में भी बहुत अच्छा लिख रही हैं.....शानदार लगी ग़ज़ल.....आखिरी के दो शेर बहुत पसंद आये.......

    जवाब देंहटाएं