नये वर्ष के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ
नये साल में निर्दोष न मारे जायें
हो नहीं अन्याय का शिकार भी कोई,
बंद हों युद्ध, करें निर्माण देशों का
हो हितैषी ‘ए आइ’ न छल करे कोई !
मिटे विषमता, हर भेद मिटे दुनिया से
हर इंसान, इंसान की क़ीमत जाने,
दिल की गहराई में झांक सके मानव
नहीं किसी को, कभी भी पराया माने !
एक ही लौ, जल रही है हरेक दिल में
संग शीतलता के जो उजाला देती,
नूतन वर्ष में बने वही पथ प्रदर्शक
युगों-युगों से जो सदा हौसला देती !
.jpg)
सुंदर | नव वर्ष मंगलमय हो |
जवाब देंहटाएं