प्रीत की बौछार 
आज हुई है जो बात फिर कभी वह बात न होगी 
आज की रात जैसी हसीं कभी रात न होगी 
आज चाँद ने खोल दिया है अन्तर अपना 
चाँदनी की हो रही बरसात फिर ऐसी बरसात न होगी 
आज हुई है किसी मीत से मुलाकात 
शायद फिर ऐसी मुलाकात न होगी 
आज बरसा है टूट कर मेघ शायद फिर न बरसे 
आज पुकारा है किसी ने दूर से 
फिर यह घटे न घटे 
आज बजती हैं झाँझरें और खिलते हैं कमल 
आज सजती हैं बहारें और उमड़े आते हैं बादल !

यह प्रेम की ही अनुभूति है कि चाँद और चांदनी , बादल और बरसात ,फूल-पत्ते ...सब कुछ विशिष्ट हो जाता है . सुन्दर और गहन अभिव्यक्ति .
जवाब देंहटाएंगिरिजा जी व कैलाश जी, स्वागत व आभार !
जवाब देंहटाएंमन का उल्लास शब्दों में बिखर पड़ा .
जवाब देंहटाएं