बुधवार, अप्रैल 8

एक अनंत गगन है भीतर


एक अनंत गगन है भीतर

नाच उठे जो कैद है भीतर
खेल चल रहा कोई सुंदर,
एक ऊर्जा गाती प्रतिपल
एक ऊर्जा सुनती हर स्वर !

जीवन एक सुहृद मित्र सा
प्रतिक्षण ऊंचा ही ले जाता,
एक अनंत गगन है भीतर
फिर क्यों घर का आंगन भाता !

तोड़ के सारे झूठे बंधन
अभय प्राप्त यदि कर लेगा मन,
नई नई राहें खोजेगा
सहज उड़ान भरेगा चेतन ! 

5 टिप्‍पणियां:

  1. मन की क्षमता असीम है. जब यह मोह माया बंधनों से मुक्त हो जाता है तो स्वयं तीव्र हो जाती है गति अनंत यात्रा में...बहुत सुन्दर और प्रभावी रचना..

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर व सार्थक प्रस्तुति..
    शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  3. अनंत गगन है मुक्त उड़ान के लिये ,पग रख कर थिर रहने का आधार है घर .

    जवाब देंहटाएं
  4. कैलाश जी, संजू जी, ओंकार जी व प्रतिभा जी आप सभी का स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं