नव भारत का निर्माण करें
स्वर्णिम युग इस भू पर लाने
योग धर्म का ध्वज लहराने,
व्यर्थ जले, रहे शेष सार्थक
मिलकर हम यही प्रयास करें !
नव भारत का निर्माण करें !
तोड़ें हर गढ़ रूढ़िवाद का
कट्टरता औ' मिथ्या हठ का,
झूठे दुर्ग, क़िले जो भीतर
मतान्धता के सम्पूर्ण गिरें !
नव भारत का निर्माण करें !
नए हृदय की कोमल भू पर
चट्टानों सम निर्णय लेकर,
शिव जैसे कैलाश विराजें
मानवता उच्च उड़ान भरे !
नव भारत का निर्माण करें !
किसने रोका है कदमों को
स्वार्थ हृदय से झर जाने को,
प्रतिपल बने चेतना पावन
शुभ मुल्यों का सम्मान करें !
नव भारत का निर्माण करें !