रविवार, जून 12

बुद्धों की कीमत न जानी


बुद्धों की कीमत न जानी

यह दुनिया की रीत पुरानी
बुद्धों की कीमत न जानी,
जीवित का सम्मान किया न
बाद में पूजी उनकी वाणी !

ईसा को सूली पे चढाया
गाँधी को गोली से उड़ाया,
जहर का प्याला सुकरात को
महावीर को बहुत सताया !

जीवित संत को कुछ ही समझें
बाद में उन पर फूल चढाते,
तेरी जान की कीमत बाबा
पत्थर दिल ये समझ न पाते !

जब भी दुनिया को समझाने
संत कभी धरती पर आया,
नादां, भोली इस दुनिया ने
उनके भीतर रब न पाया !

बाद में पूजा मूरत गढ़ के
जीवित बुद्धों को दुत्कारा,
अजब खेल यह चलता आये
अपने संतों को ठुकराया !

बाबा तू अनमोल है कितना
कोई कहाँ यह बता सका है,
प्रेम भरा दिल तेरा बाबा
स्वयं ही स्वयं को जान सका है !

अनिता निहालानी
१२ जून २०११


7 टिप्‍पणियां:

  1. इसे दुर्भाग्य के सिवा क्या कहा जा सकता है. दिल से निकली रचना दिल को छू गयी.

    शायद इससे कुछ सदबुद्धि जगे. शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. बाबा तू अनमोल है कितना
    कोई कहाँ यह बता सका है,
    प्रेम भरा दिल तेरा बाबा
    स्वयं ही स्वयं को जान सका है !

    हमें हर क्षण बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद पाने की कोशिश करनी चाहिये और उनके जीवन के अनुभवों का लाभ उठाना चाहिये.

    बहुत अच्छा संदेश दिया है आपने.

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहद सुन्दर रचना... मेरे ब्लॉग की पोस्ट भी जरूर देखें अमृतरस

    जवाब देंहटाएं
  4. जीवित संत को कुछ ही समझें
    बाद में उन पर फूल चढाते,
    तेरी जान की कीमत बाबा
    पत्थर दिल ये समझ न पाते !

    जब भी दुनिया को समझाने
    संत कभी धरती पर आया,
    नादां, भोली इस दुनिया ने
    उनके भीतर रब न पाया !

    अकाट्य सत्य, अफसोसजनक बात. इस शिक्षा का क्या अर्थ जो विवेज शून्य बना दे. धन के लिए मदहोश कर दे.. एक भावपूर्ण और सम्वेदन्शीएल रचना. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. buddh ko buddh hee samajh sakte haein,iseeliye to sadhu,sant anshan tudvane me safal bhee ho gaye.

    जवाब देंहटाएं
  6. कविता आपकी भावनाओं का उज्ज्वल दर्पण है ।

    जवाब देंहटाएं
  7. अनीता जी.....शत-प्रतिशत सच है पोस्ट .......सदियों से ऐसा ही होता रहा है और होता रहेगा......क्योंकि भीड़ सत्य की उपस्थिति को बर्दाश्त नहीं कर पाती......इस पोस्ट के लिए सलाम आपको |

    जवाब देंहटाएं