सोमवार, नवंबर 21

पार वह उतर गया


पार वह उतर गया


दर्पण सा मन हुआ
गगन भीतर झर गया

सहज सिद्ध प्रेम यहाँ
होश भीतर भर गया

हो सजग जो भी तिरा
पार वह उतर गया

पाप-पुण्य खो गए
वर्तमान हर गया

दिख रहा भ्रम ही है
भाव कोई भर गया

रिक्तता ही जग में है
व्यर्थ मन डर गया

मन जुड़ा जब झूठ से
सत्य फिर गुजर गया

पंचभूतों का प्रपंच
बोध चकित कर गया

सत्य है बहुमुखी
नव आयाम धर गया

मस्त हुई आत्मा
प्रीत कोई कर गया

डूबा जो वह तर गया
बच रहा वह मर गया



19 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर आस्था प्रभु में ...
    आपकी रचनाएँ एक राह दिखाती हैं ....
    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. हो सजग जो भी तिरा
    पार वह उतर गया

    बहुत सुन्दर भाव ... अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. कल 22/11/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. छोटे छोटे छंदों में बनी ये मोहक सी कविता बड़ी प्यारी है |

    जवाब देंहटाएं
  5. दर्पण सा मन हुआ
    गगन भीतर झर गया
    अद्भुत बिम्ब परिकल्पना!!

    जवाब देंहटाएं
  6. आप सभी का आभार ! मनोज जी, आपका ब्लॉग आजकल मुझसे नहीं खुल रहा है, पिछले दो तीन दिनों से केवल नीला रंग देख व गीत ही सुनकर लौटना पड़ता है.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही बढ़िया सार्थक अभिव्यक्ति....समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  8. हो सजग जो भी तिरा
    पार वह उतर गया
    वाह!
    बेहद सुन्दर रचना!

    जवाब देंहटाएं
  9. मर कर भी कुछ है जो फिर -फिर जिन्दा हो जाता है. आज तक मैं इस खेल को समझ नहीं पायी हूँ. वैसे आपने बेहद खुबसूरत लिखा है. बचा हुआ मर जाए तो क्या कहना.

    जवाब देंहटाएं
  10. हो सजग जो भी तिरा
    पार वह उतर गया

    वाह! कितनी सुन्दर रचना....
    सादर बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  11. अमृताजी, जो मरकर भी नहीं मरता वह तो अमृत तत्व है... पर हम उसे बचाने का प्रयास करते हैं जो अहंकार है...मर मर कर फिर जी उठता है, जिसने इसे बचाया वह प्रभु की राह में मर गया.

    संजय जी, मनीष जी, अनुपमा जी व सुषमा जी आप सभी का आभार!

    जवाब देंहटाएं
  12. डूबा जो वह तर गया
    बच रहा वह मर गया....वाह! वाह! वाह!
    बेहद सुन्दर रचना.......

    जवाब देंहटाएं
  13. हो सजग जो भी तिरा
    पार वह उतर गया
    बहुत सरल व सुन्दर भाव...!!

    जवाब देंहटाएं