बड़े भाई को जन्मदिन पर 
बिटिया के प्यारे पापा हैं 
लाखों में हैं एक हमारे भैया,
 भाभी के जीवन का रंग, 
दिल के बड़े हैं नेक हमारे भैया !
सुंदर चेहरा, कद भी लम्बा 
बड़े सभी में लगते भी हैं, 
हाफ सेंचुरी, एक दशक पर 
दूजी इनिंग खेल रहे हैं !
अभी-अभी विश्राम मिला था 
पुनः हाथ में ली कलम ! 
कर्मठता से जीया जीवन 
श्रम करने का है दमखम !
पढ़ना-लिखना बहुत सुहाए 
 काम से अपने रखते काम,
मौन रहें, सबकी सुनते हैं 
दिल में उनके बसते राम ! 
आज यही कामना सबकी 
साथ सदा पूरा परिवार, 
बढ़ते रहें सदा ही आगे 
बांटे सबको स्नेह दुलार ! 
जन्मदिन पर बहुत बधाई 
स्वास्थ्य मिले मन का संतोष, 
इसी तरह हर पल जीवन में 
भरा रहे अंतर में जोश ! 

 
waah sundar prastuti .....hamari bhi shubhkamnayen ....
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंबढ़िया प्रस्तुति है आदरणीया-
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत आभार-
जवाब देंहटाएंभैया को शुभकामनायें
बहुत सुन्दर । भैया को जन्मदिन कि ढेरों शुभकामनायें |
जवाब देंहटाएं