किसने खिलकर किये इशारे
पी पी कह
कर कौन पुकारे
किसे खोजते नयन तुम्हारे,
अंतर सरस तान बन गूँजा
किसने खिलकर किये इशारे !
हल्का-हल्का सा स्पंदन है
सूक्ष्म, गहन उर
का कम्पन है,
जाने कौन उसे पढ़ लेता
चुप हो कहती जो धड़कन है !
मधुर रागिनी सा जो बिखरा
रस में पगा स्वाद मिश्री का,
तृप्त करे फिर तृषा जगाए
जादूगर वह कौन अनोखा !
एक तिलस्म राज इक गहरा
किसके चाहे खुलता जाता,
साया बनकर साथ सदा है
कौन प्रीत का गीत सुनाता !
सिहरन कब सम्बल बन जाती
भटकन कब मंजिल पर लाती,
कौन ख्वाब बन झलक दिखाता
किसकी चाह पूर्णता लाती !
शब्द शब्द भावों का अनमोल झरना !! बहुत खूब !!
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार अनुपमा जी !
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति !
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार सतीश जी !
हटाएंआलोकित ... अंतस के भाव में जागी आकांक्षा जब मुक्त हो के विचरित करती है तो ढूँढ ही लेती है स्वयं का मार्ग ...
जवाब देंहटाएंसही कहा है आपने..आभार दिगम्बर जी !
हटाएंबहुत बहुत आभार राजा जी !
जवाब देंहटाएं